उत्तराखंड- शादी में जा रहा था परिवार, मधुमक्खियों के हमले से ढाई साल के मासूम की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड- शादी में जा रहा था परिवार, मधुमक्खियों के हमले से ढाई साल के मासूम की मौत

BEE

चंपावत जनपद से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पड़ोस के गांव में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे परिवार पर एकाएक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है


 

चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) चंपावत जनपद से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पड़ोस के गांव में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे परिवार पर एकाएक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।  घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है

 

 

चंपावत के कोटकेंद्री में गुरुवार शाम गणेश राम का परिवार जंगल के रास्ते पड़ोस के गांव में बांस बरकूम अपने साले की शादी में जा रहे था। रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। गणेश राम और उसकी पत्नी पार्वती छह महीने की बच्ची को लेकर किसी तरह बच निकले। इस दौरान 19 साल का भतीजा मनोज गणेश के उनके ढाई साल के बच्चे कार्तिक को लेकर दूसरी दिशा की ओर भाग गया। जहां मनोज और कार्तिक पर मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया

मधुमक्खियों पीछे पड़ी तो वह कार्तिक को जंगल में छोड़कर एसएसबी की खेत ब्यूरी बीओपी पहुंच कर बेहोश हो गया। मनोज को बेहोशी की हालत में देख उप जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। देर शाम होने पर उसने कार्तिक के बारे में सूचना दी तो परिजनों में अफरातफरी मच गई।

परिजनों के साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए जंगल की ओर गई। शुक्सुरवार सुबह बह करटक खायी में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार डॉ हेमंत ने बताया कि बच्चे को मधुमक्खियों ने कटा था। इसके अलावा उसके सिर में भी चोट थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे