उत्तराखंड- छुट्टी लेकर घर आ रहे जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,परिजनों में कोहराम
जानकारी के मुताबिक तपनीपाल के ग्राम प्रधान भरत प्रताप सिंह के बेटे 34 वर्षीय प्रदीप बोहरा वर्तमान में राजस्थान के बाड़मेर में आर्टिलरी में तैनात थे। वे चार अप्रैल को बाड़मेर राजस्थान से छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते के एक रेलवे स्टेशन में उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पूरे खेतीखान क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
जानकारी के मुताबिक अभी सेना के द्वारा सिर्फ फोन पर सूचना दी गई है अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि प्रदीप की मौत कैसे हुई । सेना ने सैनिक के शव को अपने कब्जे में लेकर यूनिट पहुंचा दिया है जहां पोस्टमार्टम करने के बाद भी पूरी जानकारी मिल पाएगी । सैनिक के परिजन राजस्थान को रवाना हो गए हैं मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चों और माता पिता को रोता बिलखता छोड़ गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे