उत्तराखंड - ट्रैफिक पुलिस कर्मी को सांड़ ने पटका, हायर सेंटर रेफर

चंपावत ( उत्तराखंड पोस्ट) टनकपुर में बुधवार को मां पूर्णागिरि मेले में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान को सांड़ ने पटक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आसपास अफरातफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नगर के राजाराम चौराहे पर यातायात पुलिस के जवान धीरज विश्वकर्मा (38) पुत्र लीलाधर निवासी भैरवा वार्ड एक होमगार्ड के साथ यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। तभी अचानक सांड़ ने धीरज पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लोगों ने किसी तरह सांड़ को वहां से भगाया। सांड़ के हमले में धीरज के सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल यातायात पुलिस कर्मी को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे