उत्तराखंड के दीवान सिंह की चमकी किस्मत, Dream11से जीते दो करोड़ रुपए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड के दीवान सिंह की चमकी किस्मत, Dream11से जीते दो करोड़ रुपए

पपपपपपपप


 

चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कई युवा Dream11 में अपनी टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। अब शुक्रवार को खेलें गए चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मैच में चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के दीवान सिंह की किस्मत की चमक गई।  दीवान सिंह ने  2 करोड़ की धनराशि जीत ली है।

 

रेगांव के ग्राम प्रधान ने बताया दीवान ने कल खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में dream11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे। दीवान की बनाई टीम पहले नंबर पर आई और दीवान ने एक झटके में दो करोड़ रुपए जीत लिए। करोड़पति बनने पर दीवान का परिवार झूम उठा। दीवान दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं।  दीवान की इस जीत से उसके परिजनों को बधाइयां देने वालों का तांता लगा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे