उत्तराखंड- पेपर देने आई 10वीं की छात्रा का दिनदहाड़े स्कूल के बाहर से अपहरण

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- पेपर देने आई 10वीं की छात्रा का दिनदहाड़े स्कूल के बाहर से अपहरण

kidnap


 रुड़की ( उत्तराखंड पोस्ट)  हरिद्वार ज़िले में स्थित बहादराबाद क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। यहां  शुक्रवार को पेपर देने आई 10वीं की छात्रा का दिनदहाड़े दो युवकों ने स्कूल के बाहर से ही अपहरण कर लिया।

 

 

थाना बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा हाईस्कूल में है। छात्रा का सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव के पास एक स्कूल में परीक्षा सेंटर है। शुक्रवार सुबह वह पेपर देने आई थी। दोपहर एक बजे वह पेपर देकर बाहर आई और टेंपो का इंतजार करने लगी। इसी दौरान छात्रा के पास दो युवक पहुंचे और उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया।

छात्रा के नशे में होने पर दोनों उसे पैदल ही जंगल की तरफ ले जाने लगे। बाइक सवार दो लोगों ने शक होने पर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि छात्रा की तबीयत खराब है। वह उसे घर ले जा रहे हैं। शक होने पर उन्होंने छात्रा से उसके घर का मोबाइल नंबर ले लिया और उसके परिजनों से बात करने लगे। आरोपी दोनों युवक छात्रा का अपहरण करके फरार हो गए। छात्रा के परिजनों को अपहरण की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। वह आननफानन स्कूल पहुंचे और छात्रा की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे