हल्द्वानी- दो स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत, 10वीं के छात्र की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी- दो स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत, 10वीं के छात्र की मौत

accident


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) मुखानी थानाक्षेत्र में दो स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में घायल 10वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र निवासी देवपुर देवपा बच्चीनगर निवासी पूरन सिंह भाट परिवार के साथ रहते हैं । उनके दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा पंकज फौज में हैं जबकि लड़की की शादी हो चुकी है और सबसे छोटा 14 वर्षीय प्रवीण भाट फतेहपुर ​स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था।

 

बताया गया कि प्रवीण 10 नवंबर की शाम करीब छह बजे बिना बताए स्कूटी लेकर घर से चला गया था कुछ देर बाद पता चला कि उसकी स्कूटी कमलुवागांजा के पास दूसरी स्कूटी से ​भिड़ गई है। जहां उसकी गंभीर चोटे आई है।

 आनन-फानन में उसे कालाढूंगी रोड ​स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां प्रवीण के सिर का ऑपरेशन हुआ, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुई। जिसके बाद उसे डॉ. ​सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह प्रवीण की मौत हो गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे