खटीमा में मॉर्निंग वॉक पर सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पहुंचाया मोदी का प्रणाम और राम-राम

  1. Home
  2. Uttarakhand

खटीमा में मॉर्निंग वॉक पर सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पहुंचाया मोदी का प्रणाम और राम-राम

8888888888


 

खटीमा.(उत्तराखंड पोस्ट) खटीमा में प्रातः काल सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट की। सीएम ने उनका हाल चाल पूछा और बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रणाम व राम-राम पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया।

 

जनता से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखण्ड से विशेष लगाव व जुड़ाव को लेकर भी सीएम ने चर्चा की। दरअसल ऋषिकेश में गुरुवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़े बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पहुंचाने का अनुरोध किया था.

 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई कार्य सौंपते हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अगुवाई करके उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाते हैं। बीते गुरुवार को ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत अनुरोध किया था। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा था कि बड़ों का अशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा है। साथ ही नवरात्र का पर्व चल रहा है, उत्तराखंड में देवी-देवताओं की महिमा होती है। अपने-अपने क्षेत्र के देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर शीश नवा कर मेरी तरफ से प्रणाम करना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुंमाउनी बोली में "बुजुर्गों से कहा कि, मोदी ज्यू ले सभै लीजि राम-राम कैरा……..सभै लोगों क घर-घर तक मोदी ज्यू क प्रणाम…….सभै देवी-देवता लीजि मोदी ज्यू की राम-राम !"

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub