बाबा केदार की शरण में पहुंचे CM धामी, पूजा- अर्चना के साथ विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण

  1. Home
  2. Uttarakhand

बाबा केदार की शरण में पहुंचे CM धामी, पूजा- अर्चना के साथ विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण

kkkkkkkkkkkkk

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को श्री केदारनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान धामी ने केदारनाथ धाम परिसर में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। 


 

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान धामी ने केदारनाथ धाम परिसर में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा- आज प्रातः केदारनाथ धाम में बाबा केदार की सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना एवं हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव से राज्य की उन्नति एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख-शान्ति व समृद्धि की कामना की।
 
धामी ने कहा कि आज से 10 वर्ष पूर्व केदारनाथ धाम को भयावह प्राकृतिक त्रासदी ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिसकी वजह से अनेक श्रद्धालु व स्थानीय लोग काल-कवलित हो गए। आपदा में अपने प्राणों को गंवाने वाले सभी पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि !

इस दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में संचालित केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही बाबा केदार के दर्शन हेतु देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनसे यात्रा व्यवस्था से संबंधित फीडबैक लिया। हमारी डबल इंजन सरकार सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के साथ ही देवभूमि उत्तराखण्ड के विभिन्न धार्मिक स्थलों को विकसित करने हेतु सतत क्रियाशील है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे