सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, गौरीकुंड घटना को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand

सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, गौरीकुंड घटना को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

uuuuuuuuuuuuuu

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे, यहां उन्होंने अधिकारियों से गौरीकुंड में हुई घटना की जानकारी ली,


 

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे, यहां उन्होंने अधिकारियों से गौरीकुंड में हुई घटना की जानकारी ली,

 

घटना का अपडेट लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। बता दें कि रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में गुरूवार को हुए भारी भूस्खलन में 13 लोगों के लापता होने की सूचना है। लापता लोगों में से तीन स्थानीय थे। जबकि सात लोग नेपाल मूल और तीन अन्य राज्य के थे।

 

सीएम धामी ने कहा कि जिला प्रशासन समेत एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर ही मौजूद है। लापता लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे