उत्तरकाशी से बड़ी अपडेट- सीएम धामी की प्रेस कांफ्रेंस, बताया - मजदूरों को निकालने का अगला प्लान

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तरकाशी से बड़ी अपडेट- सीएम धामी की प्रेस कांफ्रेंस, बताया - मजदूरों को निकालने का अगला प्लान

tunnel 7


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी में ड्रिलिंग कर रही ऑगर मशीन बुरी तरह फंस गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अंदर फंस हुई मशीन को बाहर निकालने के लिए हैदराबाद से प्लाजमा कटर बुलाया गया है, शाम तक प्लॉजमा कटर यहां पहुंचेगा, जिसके बाद 10 से 12 घंटे में फंसे हुए मशीन के पार्ट को प्लॉजमा कटर से काटकर बाहर निकाला जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने मजदूरों को बाहर निकालने के आगे के प्लान पर कहा कि मशीन को बाहर निकालकर पाइप के अंदर बचाव टीम जाएगी और मैनुएल तरीके से ड्रिलिंग की जाएगा ताकि जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर निकाला जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी जारी है, हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर निकाला जाए। सारी एजेंसिया मिलकर काम कर रही है और हमारी प्राथमिक्ता मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकालना है।


आपको बता दें कि सुरंग में ऑगर मशीन के जरिए ऑपरेशन अब नहीं होगा। मशीन के आगे अब तक की सबसे बड़ी बाधा सामने आ गई जिसके बाद मशीन को काफी मशक्कत के बाहर निकाला गया। शुक्रवार शाम को ड्रिलिंग के दौरान सरियों का जाल मशीन के सामने आ गया था जिसकी वजह से ऑगर मशीन के ब्लेड सरियों के जाल में फंस गए थे। ऑगर मशीन का अगला हिस्सा लोहे के पाइप के आखिरी मुहाने पर बुरी तरह फंस गया था जिसके बाद ऑगर मशीन के ब्लड को वहां से निकलना बेहद मुश्किल हो रहा था। बाद में जाल को काटकर मशीन को बाहर  लाया गया। मशीन में क्षमता है कि वह पाइप को दबा करके मलबे के पार ले जाए लेकिन सरिया का जाल मिलने की वजह से अब यह रास्ता भी बंद हो गया था। 

सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स कहते हैं, "इसके कई तरीके हैं। यह सिर्फ एक ही रास्ता नहीं है। फिलहाल, सब कुछ ठीक है। अब ऑगरिंग नहीं देख पाएंगे। ऑगर खत्म हो गया है। बरमा (मशीन) टूट गया है। उन्होंने बताया कि  बरमा से अब कोई काम नहीं होगा और कोई नया बरमा नहीं होगा।

इस बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को फोन कर हालात की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बताया- आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी प्रतिदिन श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं सुरंग में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।

धामी ने आगे कहा- केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीमें सारे विकल्पों पर कार्य कर रही हैं, हम शीघ्र ही श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने में सफल होंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे