हल्द्वानी में बवाल के बाद कर्फ्यू, दंगाइयों को गोली मारने के आदेश, हिंसा में अब तक 2 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी में बवाल के बाद कर्फ्यू, दंगाइयों को गोली मारने के आदेश, हिंसा में अब तक 2 लोगों की मौत

hal

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा में कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के चारों ओर से पथराव में फंसने के बाद किसी तरह पुलिस फोर्स यहां से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंच सकी। मगर यहां भी बनभूलपुरा थाने को आग के हवाले कर दिया गया था।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़की हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए। दंगाईयों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमेंर कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई है।

 

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा में कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के चारों ओर से पथराव में फंसने के बाद किसी तरह पुलिस फोर्स यहां से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंच सकी। मगर यहां भी बनभूलपुरा थाने को आग के हवाले कर दिया गया था। 

 

वहीं हिंसा पर नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना का कहना है हमारी तैयारी पूरी थी, कोई कमी नहीं थी पर जिस तरह से टीम पर हमला हुआ है उससे लगता है कि यह सुनियोजित और योजनाबद्ध हमला किया गया है, जिसकी तैयारी पहले से थी। पेट्रोल बम, पथराव करने से लेकर गोली चलाई गई। इसकी उम्मीद नहीं थी। लगता है कि ऐसी किसी एक्शन पर रिएक्शन कैसे किया जाएगा, उसकी तैयारी पहले से कर ली गई थी। जब शार्ट नोटिस पर पर ऐसी घटना हुई और प्लानिंग थी, अगर अधिक समय दिया जाता तो संभव है कि हालात ज्यादा खराब होते, उसका अंदाजा लगाना संभव नहीं है। यह रणनीति का हिस्सा था कि तैयारी के लिए कम से कम समय दिया जाए, क्योंकि उग्र प्रतिक्रिया की आशंका थी, इसलिए शार्ट नोटिस दिया गया। इससे नुकसान को रोका जा सका। उनकी जानकारी के हिसाब से वर्तमान में केवल बनभूलपूरा क्षेत्र प्रभावित होने की बात है।

 

वहीं प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी ने कहा हमारी तैयारी पूरी थी, चूक कहां हुई इसका पता किया जा रहा है। बाहर से अन्य फोर्स हल्द्वानी मंगाया गया है। इसे बनभूलपुरा क्षेत्र के विभिन्न तिराहों, चौराहों और गलियों में लगाया गया है। कर्फ्यू लगा दिया गया है। फोर्स को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे