हल्द्वानी में आंधी तूफान ने बरपाया कहर, कार पर पेड़ गिरने से हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी में आंधी तूफान ने बरपाया कहर, कार पर पेड़ गिरने से हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत

LIGHTNING


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में देर रात अंधड़ और तूफानी बारिश का कहर देखने को मिला। हल्द्वानी में तेज आंधी की चपेट में आकर एक भारी-भरकम पेड़ सड़क पर चलती हुई कार के ऊपर जा गिरा। हादसे में नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 जानकारी के मुताबिक कार में सवार नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने के लिए निकले और देवलचौड़ पर आईसक्रीम खरीदी और उसे खाते हुए जा रहे थे। घर से फोन आया तो बताया कि बस पहुंच रहा हूं। रात 10:50 बजे तूफान आया लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय घर जाना उचित समझा जो उनके लिए भारी गलती साबित हुई।

रामपुर रोड पर अमर उजाला ऑफिस के सामने उनकी कार पर एक विशालकाय यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर होकर पिचक गई। इस दर्दनाक हादसे में अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिसमें काफी मशक्कत के बाद वाहनों का आवागमन सुचारू करवाया। वही इस भयावह हादसे में विशालकाय पेड़ की चपेट में आई बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने कटर से कार के कई हिस्सों को काटकर रात 12:45 बजे कार से तनुज का शव कार से निकाला जा सका।

जानकारी के अनुसार तनुज सेमवाल नैनीताल हाईकोर्ट बार काउंसिल कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य थे तनुज पौड़ी के रहने वाले थे और उनकी बेटी रुद्रपुर में रहती है। परिवार नैनीताल के नैनागांव में रहता है। बताया जा रहा है संभवता अपनी बेटी से मिलने के लिए रुद्रपुर जा रहे थे।

बता दें इस तूफानी आंधी में कई पेड़ धराशाई हो गए और बिजली का पोल भी तार समेत टूटकर सड़क पर जा गिरा जिससे घटनास्थल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लग गया।पेड़ गिरने से शहर में जगह-जगह यातायात प्रभावित रहा। 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चले तूफान से बिजली पोल, लाइनें ध्वस्त हो गईं, जिसके चलते पूरे शहर में अंधकार हो गया।

 



 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे