उत्तराखंड- केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का ऐलान हो गया है। मतदान 20 नवंबर 2024 को होगा जबकि परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी ।
उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 नवंबर निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव की घोषणा होते ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी, जो 25 नवंबर तक जारी रहेगी। बता दें केदारनाथ सीट जुलाई 2024 में शैला रावत की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी । जिस पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे