केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, घोड़ा खच्चर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  1. Home
  2. Uttarakhand

केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, घोड़ा खच्चर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

yyyyyyyyyyyyyyy

केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले घोड़ा खच्चर संचालकों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग एक केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे, इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले घोड़ा खच्चर संचालकों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग एक केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे, इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रुद्रु्प्रयाग पुलिस ने बताया कि  केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी श्रद्धालु तनुका पौण्डार निवासी महिपालपुर दिल्ली ने कोतवाली सोनप्रयाग पर शिकायत की गयी कि वे दिनांक 10 जून 2023 को गौरीकुण्ड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल निकले थे। रास्ते में भीमबली पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में गिरा हुआ था। जिसकी वजह से वे वहां पर रुके और आस-पास के लोगों से मदद मांगी, परन्तु किसी के द्वारा कोई मदद नहीं की गयी। 

इसी दौरान एक व्यक्ति वहाँ पर अन्य जीवों को बुरी तरह मार रहा था, इनके द्वारा उसे केवल यही कहा गया कि ऐसा क्यों कर रहे हो। ऐसा बोलते ही घोड़ा संचालक की भीड़ वहॉं पर आयी और 4-5 लोग उनके साथ मार-पीट और बदतमीजी करने लगे, बीच बचाव करने आये अन्य सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गयी और साथ ही उनके द्वारा इनको उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी भी दी गयी। शिकायतकर्ता द्वारा यह शिकायत दिनांक 12 जून 2023 को कोतवाली सोनप्रयाग पर वापस आते समय दी गयी।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना मारपीट की घटना में शामिल 05 अभियुक्तों का चिन्हीकरण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं- 

1. अंकित सिंह पुत्र स्व प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
2. सन्तोष कुमार पुत्र रघुवीर लाल, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
3. रोहित कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
4. गौतम पुत्र आनन्द लाल निवासी ग्राम जाखन भरदार, थाना व जिला रुद्रप्रयाग।

इनके अतिरिक्त एक नाबालिग बालक भी इनमें शामिल है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही अलग से की गयी है। पुलिस द्वारा इनके घोड़े संचालन हेतु जारी किये गये लाइसेन्स निरस्तीकरण विषयक अनुरोध भी सम्बन्धित विभाग से किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub