विधि-विधान से खुले भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट

  1. Home
  2. Uttarakhand

विधि-विधान से खुले भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट

9999999999999


 

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रप्रयाग में स्थित पंच केदार में द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार सुबह 11:15 बजे विधि-विधान से खुल गए हैं । इस अवसर पर 300 से अधिक अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

 

बता दें बाबा मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली को दस बजे मंदिर में लाया गया। इसके बाद मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई। पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों, हकहकूक धारियों की उपस्थिति में विधि-विधान से मंदिर के कपाट खोले।

इसके बाद भगवान मदमहेश्वर के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से अलग कर निर्वाण रूप व उसके बाद श्रृंगार रूप दिया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। कपाट खुलने के मौके पर पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की ओर से मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे