उत्तराखंड - यहां भूकंप के झटकों से डोली धरती, इतनी रही तीव्रता
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है । उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। .
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और घबराकर कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकल आए.। फिलहाल कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल रही। चंपावत और अन्य पड़ोसी जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा चंपावत समेत अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे