उत्तराखंड- जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। लैंसडॉन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में हाथी ने जंगल में चारा पत्ती लेने गए एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। बुजुर्ग का शव तीन दिन बाद सोमवार को जंगल से बरामद किया गया।
मृतक बुजुर्ग की पहचान राजेंद्र सिंह (75) के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को कोटद्वार रेंज में ग्रष्टनगंज के जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए गए थे। उसी दिन से उनका कुछ पता नही चल रहा था। सोमवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने बुजुर्ग का शव जंगल में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुजुर्ग को हाथी ने मारा है। मृतक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे