हल्द्वानी - कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर राख
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। .यहां नैनीताल रोड के पास अंबिका बिहार कॉलोनी में मंगलवार को एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आग इतना विकराल थी की उसने तीन मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया है.
जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह नाम के व्यापारी का रेडीमेड कपड़े का काम है। उन्होंने घर पर गोदाम भी बना रखा था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई है। गनीमत ये रही कि आग लगने से किसी भी तरह से जान माल का नुकसान नही हुआ है। लेकिन आग लगने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हो गया है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे