नए आपराधिक कानून के तहत हरिद्वार में पहला मुकदमा दर्ज, जानें मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand

नए आपराधिक कानून के तहत हरिद्वार में पहला मुकदमा दर्ज, जानें मामला

Court


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)  देशभर में आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं, जिसके बाद हरिद्वार के ज्वालापुर थाना में नए कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

मामले को लेकर विपुल भारद्वाज पुत्र जसपाल भारद्वाज हाल निवासी झबरेड़ा मूल निवासी बिजनौर ने मामले को लेकर तहरीर दी है।

 

पुलिस को दी तहरीर में विपुल भारद्वाज ने बताया कि रात 1:45 बजे वो रविदास घाट के पास बैठा हुआ था। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मेरा मोबाइल और 1400 रुपए छीनकर मुझे गंगा कि तरफ धक्का देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करजांच शुरु कर दी है। सीएम धामी ने नए आपराधिक कानूनों को लेकर कहा कि अब लोगों को सरल आसान तरीके से न्याय मिल सकेगा। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे