गेस्ट टीचरों के लिए खुशखबरी, गर्मी की छुट्टियों का भी मिलेगा मानदेय
बता दें कि पूर्व में शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने 15 फरवरी 2024 को मानदेय संबंधी निर्देश जारी किए थे। शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग को आदेश दिया कि शिक्षण कार्य के लिए रखे गए अतिथि शिक्षकों को कार्य करने की अवधि का ही मानदेय दिया जाएगा। इस निर्देश को उन्होंने अब रद्द कर दिया है। यदि जिले में अतिथि शिक्षक सामान्य शिक्षण के दिनों में अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें गर्मी की छुट्टी का मानदेय छोड़ते हुए अन्य माह के मानदेय का भुगतान किया जा सकता है।
इस निर्देश के बाद से जिले में अतिथि शिक्षकों का गर्मी की छुट्टी का मानदेय रूक गया था। लेकिन अब शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट 20 फरवरी 2024 को एक अन्य आदेश जारी कर अपने पुराने आदेश को रद्द कर दिया है। जिससे अब गेस्ट टिचरों को लाभ मिल सकेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे