खुशख़बरी | हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए इस दिन शुरु होगी हैली सेवा

  1. Home
  2. Uttarakhand

खुशख़बरी | हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए इस दिन शुरु होगी हैली सेवा

heli seva


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से  हैली सेवा प्रारम्भ होगी। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हैली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी से 2024 से प्रारम्भ होगी। 

 

उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था इसके पश्चात नागरिक उडडयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कुछ कार्य करने के निर्देश दिये थे। उपजिलाधिकारी वर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा हैलीपैड में हवाई यात्रा सुचारू हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है। 22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ, मुनस्यारी व चम्पावत के लिए हेली सेवा प्रारंभ होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे