उत्तराखंड- ATM में कैश डालने आई टीम के साथ मौजूद गार्ड की गोली लगने से हुई मौत, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड के हरिद्वार से दुखद घटना की खबर सामने आई है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास एटीएम में कैश डालने आई टीम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के हरिद्वार से दुखद घटना की खबर सामने आई है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास एटीएम में कैश डालने आई टीम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम टीम प्रेमनगर आश्रम के पास एटीएम में कैश डालने आई थी। सुरक्षाकर्मी भी टीम के साथ मौजूद था। इसी दौरान राइफल नीचे गिरने से ट्रिगर दब कर गोली चल गई।
गोली पेट में लगने से सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में गार्ड को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे