उत्तराखंड में गुलदार का आतंक- बकरी चुगाने के लिए गए व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक- बकरी चुगाने के लिए गए व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला

leopard


 


चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली जिले में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। यहाँ गुलदार के हमले में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 

मिली जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के कर्णप्रयाग ब्लॉक के किमोली कपीरी गांव में दोपहर के समय एक 52 वर्षीय व्यक्ति बकरी चुगाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार के हमला करते ही व्यक्ति जोर जोर से चिल्लाया तो आवाजें सुनकर गुलदार भाग निकला। लेकिन बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो चुका था। आवाज सुनकर पहुंचे आस पास के क्षेत्र के लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे