हल्द्वानी - यहां नाले में बही सवारियों से भरी बोलेरो, मची चीख -पुकार

सोमवार को पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण हल्द्वानी में चोरगलिया मुख्य राज्य मार्ग में स्थित सूर्या नाला उफान पर आ गया। इसी दौरान नाला पार करते समय सवारियों से भरी बोलेरो पानी में बह गई।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण हल्द्वानी में चोरगलिया मुख्य राज्य मार्ग में स्थित सूर्या नाला उफान पर आ गया। इसी दौरान नाला पार करते समय सवारियों से भरी बोलेरो पानी में बह गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार सभी यात्री पिथौरागढ़ और नेपाली मूल के थे। वाहन को राजेंद्र सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम नाली गंगोलीहाट पिथौरागढ़ चला रहा था। बोलेरो में चालक समेत आठ यात्री सवार थे। सूर्या नाले को पार करते समय बोलेरो बह गई।
बोलेरो पानी में बहते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने बोलेरो के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। बाद में सभी को अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे