हल्द्वानी - आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ रहा युवक अचानक गिरा, हुई मौत, परिवार में कोहराम
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां लांलकुआं के हल्दुचौड़ निवासी युवक आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ रहा युवक अचानक गस खाकर गिर गया जिसके उसकी मौत हो गई, युवक की मौत से उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
मिली जानकारी के मुताबिक हल्दुचौड़ के सिंगल फार्म निवासी 19 वर्षीय युवक मनोज रावत पुत्र बहादुर सिंह रावत इंटरमीडिएट के बाद आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार सुबह वह घर के पास ही सड़क पर दौड़ का अभ्यास कर रहा था। इस दौरान वह अचानक सड़क पर गिर गया और उसके नाक से खून निकलने लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों द्वारा उसे तत्काल हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का एक भाई व दो बहनें है। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे