हल्द्वानी - यहां अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी बस , मची अफरा तफरी
हल्द्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट) रामनगर-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर रविवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया।
कालाढूंगी थाना क्षेत्र के धमोला इलाके में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में कई यात्रियों को चोटेआई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को बस रामनगर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। बस में करीब 35 के आसपास यात्री बैठे हुए थे। बताया गया है कि धमोला के पास बस के आगे चल रही कार के आगे अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस कार से टकरा गई। कार से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






