हल्द्वानी- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यवसायी की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यवसायी की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

Dead Body


 हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाला में अपनी छत में कार्य कर रहे व्यवसायी की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।. मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

 


मिली जानकारी के अनुसार यहां घोड़ानाला क्षेत्र में रहने वाले हयात सिंह कठायत उम्र 51 वर्ष अपने घर की छत में दो मंजिला मकान बनाने की तैयारी कर रहे थे तभी वह अचानक उनके घर के पास से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के वह संपर्क में आ गए और छिटक कर छत से नीचे जमीन में गिर गए । आनन- फानन में उनका बेटा सुनील व अन्य आसपास के लोग डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

मृतक का एक बेटा गुजरात में नौकरी करता है, जबकि एक बेटा घर पर ही रहता है। अचानक हुई हयात सिंह की मौत से परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। वही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे