हल्द्वानी- चोरी छुपे कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं, निगम करेगा सख्त कार्रवाई

हल्द्वानी( उत्तराखंड पोस्ट ) नगर निगम हल्द्वानी ने सार्वजनिक स्थानों पर चोरी-छिपे कूड़ा डालने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है।
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में लोग सार्वजनिक स्थलों पर रात को छिपकर कूड़ा डाल रहे हैं जबकि पूरे शहर में डोर टू डोर कूड़े की व्यवस्था लागू की गई है। नगर निगम को मंडी बाईपास, चंबल पुल और अन्य क्षेत्रों से ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।
नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि अब यदि कोई व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से हर वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण की प्रभावी व्यवस्था की गई है, इसलिए नागरिकों को उसी में कूड़ा देना चाहिए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे