हल्द्वानी- बुजुर्ग दंपति को नशीला सूप पिलाकर नौकरानी उड़ा ले गई जेवर और नकदी
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी शहर में कॉपी किताब के बड़े कारोबारी के घर में नौकरानी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। नौकरानी ने दो लोगों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है।
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड निवासी दीपक अग्रवाल यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं।..बताया गया कि बीते 12 नवंबर को व्यापारी के घर में उनके बेटे की शादी थी। उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ हनीमून में गया हुआ थे। जबकि व्यापारी की बेटी दिल्ली में रहती है। बेटी ने दिल्ली से किसी एजेंसी से हायर करके उसे हल्द्वानी भेजा था।
24 नवंबर को नौकरानी उनके यहां पहुंची और काम शुरू किया। 26 नवंबर को ही नौकरानी ने इस घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि 26 नवंबर रात नौकरानी ने बुजुर्ग दंपति को सूप में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद नौकरानी ने दो युवकों को घर में बुला लिया। एक कमरे में लॉकअप का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए तभी सुरक्षा गार्ड वहां आ पहुंचा जिसे देख तीनों वहां से फरार हो गए। दूसरे कमरे में और भी गहने थे, लेकिन शातिर यहां का लॉकर तोड़ नहीं पाए। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सर्विलांस के माध्यम से नौकरानी की तलाश की जा रही है। अभी चोरी की रकम और जेवरात का खुलासा नहीं हो पाया है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे