हल्द्वानी- NSG कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से मौत, 19 नवंबर को होनी थी शादी

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी- NSG कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से मौत, 19 नवंबर को होनी थी शादी

22222222222222222


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है। बिंदुखत्ता क्षेत्र के निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई, घटना ने उनके परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

 

 

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मंगवलार शाम लगभग 6-7 बजे के बीच दिल्ली में ही फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी (30 वर्ष) का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी उम्र 30 वर्ष जो कि पिछले 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवा दे रहे थे।, जवान वर्तमान में दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात था। इससे पूर्व वो कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि आधी रात बाद नरेंद्र का पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा, तथा आज गुरुवार को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ नरेंद्र की अंत्येष्टि की जाएगी।

 

नरेंद्र सिंह भंडारी के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं।, 2 वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था, नरेंद्र भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में ही कृषक है, जबकि मझले भाई माधो सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं, उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी तथा मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार का उक्त दुखद समाचार सुनते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

 

नरेंद्र सिंह भंडारी की आगामी 19 नवंबर को शादी होने वाली थी। उनकी शादी कुमाऊं के लोहाघाट निवासी एक युवती से तय हुई थी और शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। इस दुखद घटना ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे