हल्द्वानी - यहां कार सवार युवकों पर चलाई गोली, तीन युवक घायल, मचा हड़कंप

घायलों की पहचान हरीश सिंह मेहरा, गणेश दरम्वाल और भास्कर बोरा के रूप में हुई है, जो हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के चांदनी चौक और घुड़दौड़ा क्षेत्र के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 20 से 25 युवकों के एक समूह ने आकर कार सवार युवकों को रोका । जिसके बाद युवकों को कार से खींचकरलाठी डंडों से जमकर पीटा इसके बाद उनमें से एक पर गोली चला दी गई। जिसमें भास्कर बोरा को गोली लगी। वहीं, हरीश और गणेश भी लाठी-डंडों से गंभीर रूप से घायल हो गए।
फायरिंग और मारपीट के अलावा हमलावरों ने पीड़ितों की कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। भास्कर बोरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, अन्य दो घायलों का इलाज हल्द्वानी में ही चल रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे