हल्द्वानी में विजिलेंस की बड़ी कार्यवाई, रिश्वत लेते सरकारी बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार
हल्दानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि सरकारी बाबू जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई। फिलहाल इनके घर की तलाशी भी ली जा रही है ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे