हरिद्वार | कुछ लोग धर्म का प्रयोग चुनावी समय में करते हैं, वो कभी मंदिर नहीं जाते हैं- नड्डा

  1. Home
  2. Uttarakhand

हरिद्वार | कुछ लोग धर्म का प्रयोग चुनावी समय में करते हैं, वो कभी मंदिर नहीं जाते हैं- नड्डा

jp nadha


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्राचीन माया देवी मंदिर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधु-संतों के साथ संवाद किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'यही समय है, सही समय है'। ये जो सही समय है, ये भारत के गौरव का है। 

 

नड्डा ने कहा कि बीते 10 वर्षों में देश ने आध्यात्मिक जगत और सांसारिक जगत में बदलाव का दौर देखा है। आज से 10 साल पहले हम सभी कहीं न कहीं हीन भावना से ग्रसित हो रहे थे। हमारा नेतृत्व दिशा नहीं दे रहा था। ये ऐसा दौर था, जब भारत की आध्यात्मिक शक्ति क्षीण हो रही थी, जिस कारण से भारत पिछड़ रहा था। 

 

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा- बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बदलता दौर हमने देखा। भू-राजनीति से लेकर विदेश नीति तक... हर जगह  मोदी जी ने भारत का परचम लहराया और भारतीय विचारधारा को आगे बढ़ाया। जिस सऊदी अरब में एक समय में पूजन भी वर्जित था, उस सऊदी अरब में स्वामी नारायण का भव्य मंदिर बना है और उसका भी श्रीगणेश मोदी जी ने किया है। नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता देने का काम मोदी जी ने किया।


मोदी जी हर पल देश के नाम, समाज के नाम, देश के पुनर्जागरण के नाम पर काम कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग धर्म का प्रयोग चुनावी समय में करते हैं। वो कभी मंदिर नहीं जाते हैं, लेकिन चुनाव के समय मंदिरों के दर्शन करते हैं, जनेऊ पहनकर दिखाते हैं कि मैं भी जनेऊ पहनता हूं। ये लोग धर्म का उपयोग करने का प्रयास करते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे