हरिद्वार- मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आस्था की लगा रहे डुबकी

  1. Home
  2. Uttarakhand

हरिद्वार- मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आस्था की लगा रहे डुबकी

haridwari


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) आज, मकर संक्रांति पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह 4 बजे से ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

 

वहीं मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।  इसलिए देश भर के कई राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।  माना जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान कर तिल व खिचड़ी आदि का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।  भारी ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं में पर्व को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।

 

वहीं, प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को आठ जोन और 28 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 400 जिला पुलिस के जवान, पीएसी की तीन कंपनियां और अन्य जनपदों से आए 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे