उत्तराखंड - किरायेदार के जाने के बाद घर में गया मकान मालिक तो पैरों तले खिसकी जमीन, अनाज की टंकी में मिला शव

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के रुड़की से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां भगवानपुर के चांद कालोनी में किरायेदार के घर खाली करने के बाद अनाज की टंकी में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर कस्बे में थाने के पास चांद कालोनी में सिकंदर का तीन मंजिल मकान है। दो दिन पहले ही किरायेदार कमरा खाली करके गए थे। शुक्रवार की रात सिकंदर कमरे में गया तो एक अनाज की टंकी रखी देखी।
उसने टंकी खोलकर देखी तो उसके होश उड़ गए। टंकी में एक युवक का शव था। उसने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह और एसपी देहात एसके सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे