उत्तराखंड में बड़ा हादसा- बाइकों की आमने-सामने टक्कर, युवती की दर्दनाक मौत, 3 घायल
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में युवती की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गए जिनकों पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर ज्वालापुर निवासी 24 वर्षीय नेहा यादव मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बाइक पर अपने भाई के साथ फैक्ट्री के लिए निकली थी तभी रास्ते में सामने से तेज गति से आ बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी नेहा उछलकर काफी दूर जा गिरी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं उसका भाई और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मोके पर चौराहे पर लोगों की भीड़ जुट गई सूचना पर मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने तीनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे