उत्तराखंड से बड़ी खबर- यहां जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत की खबर है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत की खबर है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं
कच्ची शराब पीने से गांव फूल गढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वही गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉली ग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे