दिल्ली की युवती से हरिद्वार में गैंगरेप, मीटिंग के बहाने लाया था कंपनी का बॉस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

दिल्ली की युवती से हरिद्वार में गैंगरेप, मीटिंग के बहाने लाया था कंपनी का बॉस

rape

दिल्ली से मीटिंग के बहाने हरिद्वार लाकर एक युवती से बॉस और उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। हरिद्वार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)  दिल्ली से मीटिंग के बहाने हरिद्वार लाकर एक युवती से बॉस और उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। हरिद्वार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नजफगढ़ निवासी युवती एक कंपनी में नौकरी करती है। युवती का आरोप है कि 28 अगस्त को अपने बॉस के साथ हरिद्वार आई थी। बॉस ने हरिद्वार में कंपनी की कोई मीटिंग बताई थी।

 

बॉस के साथ ही उसके तीन दोस्त भी दिल्ली से आए थे। ये सभी लोग रानीपुर क्षेत्र में एक होटल में अलग-अलग कमरों में रुके। अगले दिन 28 अगस्त की शाम को बॉस उसे रानीपुर क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट पर ले गया और बॉस के साथ आए तीनों लोग हरिद्वार में कहीं घूमने चले गए।  

 

रात में करीब 11 बजे आसिफ, फुरकान और मोमिन खाना लेकर आए। इस दौरान उन्होंने शराब पी। युवती का आरोप है कि वह शराब नहीं पीना चाहती थी, लेकिन बॉस द्वारा जिद करने पर उसने एक पैग पी लिया। जिसके बाद उसे चक्कर आने लगा। युवती का कहना है कि इन लोगों ने उसके पैग में कोई अन्य नशीला पदार्थ मिला दिया था। जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई

 

युवती का कहना है कि कुछ देर बाद उसका बॉस अनिल और राहुल उर्फ आसिफ उसके कमरे में आ गये और इन्होंने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब युवती को सुबह होश आया। सुबह उसने फोन से अपने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी।

 

जिसके बाद 29 अगस्त की रात युवती के परिजन हरिद्वार पहुंचे और युवती ने परिजनों के साथ कोतवाली रानीपुर में जाकर तहरीर सौंपी। कोतवाली रानीपुर पुलिस के अनुसार पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है  ।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub