उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा - पिता और 7 साल की बेटी की मौत, मां और 2 बच्चों की हालत गंभीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा - पिता और 7 साल की बेटी की मौत, मां और 2 बच्चों की हालत गंभीर

accident

हरिद्वार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।  रूड़की पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति और उनके तीन बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं। 


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)  हरिद्वार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।  रूड़की पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति और उनके तीन बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं। 

 मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर की ओर से बाइक पर पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे आ रहे थे। इमलीखेड़ा मार्ग स्थित स्वदेशी फार्मा फैक्ट्री के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी असलम (28 वर्ष) और उसकी बच्ची मिशवा (7 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी और दो बेटों गंभीर हालत में हायर सेंर रेफर किया गया। . पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे