इतने करोड़ की इस मर्सिडीज में सवार थे ऋषभ पंत, मर्सिडीज की कारों से इस साल भारत में हुए कितने हादसे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

इतने करोड़ की इस मर्सिडीज में सवार थे ऋषभ पंत, मर्सिडीज की कारों से इस साल भारत में हुए कितने हादसे

rishabh

25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया है। वह कार से दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत जिस कार में सवार थे, वह करीब एक करोड़ रुपए एक्स शोरूम कीमत वाली मर्सिडीज GLE 43 है। यह कार सेफ्टी के मामले में सेफ मानी जाती है। इसकी सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार है।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 

बताया जा रहा है कि पंत को कार ड्राइव करते समय झपकी आ गई थी। इसके बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा जहां हुआ, वह जगह ऋषभ के घर से 10 किलोमीटर दूर है। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है औऱ वे रिकवर कर रहे हैं।

मर्सिडीज की कारों से इस साल भारत में हुए हादसे

4 सितंबर 2022- टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक्सीडेंट में निधन हो गया था। 54 साल के साइरस मिस्त्री 62 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली मर्सिडीज GLC 200D SUV में सवार थे, जिसे सेफ्टी के मामले में अच्छा माना जाता है। हादसे में मिस्त्री के अलावा उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई थी, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

10 दिसंबर 2022- हरियाणा के गृह एवं मंत्री अनिल विज की सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज E 200 का अचानक शॉकर टूट गया था, जिससे गाड़ी अचानक नीचे बैठ गई। गनीमत रही कि ड्राइवर को आवाज सुनाई दी तो उसने स्पीड कम कर ली। हादसे में गृह मंत्री अनिल विज का बचाव हो गया। विज गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे। इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई है। SIT जल्द मर्सिडीज की जांच करके रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

27 दिसंबर 2022- मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज कार का कर्नाटक में मैसूर के पास एक्सीडेंट हुआ था। प्रह्लाद अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मर्सिडीज एक रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया था। वहीं, प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए थे। हादसे में मर्सिडीज कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। उसका अगला पहिया निकलकर अलग हो गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे