उत्तराखंड में यहां टल गए छात्र संघ चुनाव, जानिए नई तारीख
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद हरिद्वार में छात्र संघ चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कुछ दिन बाद ही यूजीसी की नैक टीम विश्वविद्यालय में निरीक्षण करने के लिए आ रही है। जिसमें विश्वविद्यालय का ग्रेड तय किया जाएगा।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद हरिद्वार में छात्र संघ चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कुछ दिन बाद ही यूजीसी की नैक टीम विश्वविद्यालय में निरीक्षण करने के लिए आ रही है। जिसमें विश्वविद्यालय का ग्रेड तय किया जाएगा।
इसमें सभी शिक्षक और स्टाफ उसे के निरीक्षण की तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में चुनाव कराना संभव नहीं है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब 21 जनवरी को छात्र संघ का चुनाव कराया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे