उत्तराखंड - नहाने के दौरान बच्चे समेत तीन लोग नदी में डूबे, मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड - नहाने के दौरान बच्चे समेत तीन लोग नदी में डूबे, मौत

river

उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आई है। रुड़की के पिरान कलियर में जियारत के लिए आए तीन जायरीनों की धनौरी के बावनदर्रे में डूबने से मौत हो गई।


 

हरिद्दार (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आई है। रुड़की के पिरान कलियर में जियारत के लिए आए तीन जायरीनों की धनौरी के बावनदर्रे में डूबने से मौत हो गई।

 

 

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर में इस समय दरगाह साबिर साहब का सालाना उर्स चल रहा है। रविवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और अमरोहा से उर्स में शामिल होनेआए महिला और एक बच्चे सहित तीन जायरीनों की यहां स्थित बानवदर्रे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।

आसपास नहा रहे लोगों ने शोर मचाया तो मदद के लिए स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई। ग्रामीण एवं जल पुलिस के गोताखोरों ने वहां पहुंचकर 19 वर्षीय महिला मायरा पत्नी मुनीश और अनस (9) पुत्र बबलू, निवासी अलीगढ़, खुर्शीद को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे