उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा - हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने डंपर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
उत्तराखंड से बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रुड़की में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि डंपर का परिचालक बुरी तरह झुलस गया है।
रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रुड़की में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि डंपर का परिचालक बुरी तरह झुलस गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर लालवाला निवासी डंपर चालक गयूर और परिचालक तालिब निवासी मानुबास माधोपुर के पास डंपर से मिट्टी लेकर पहुंचे थे। इस दौरान चालक गयूर ने मिट्टी उतारने के लिए हाइड्रोलिक उठाई तो डंपर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया।
जिससे डंपर में आग लग गई और गयूर की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिचालक तालिब गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालिब को अस्पताल में भर्ती कराया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे