उत्तराखंड | हनुमान जयंती पर हुए बवाल के बाद दहशत का माहौल, स्कूल बंद रखने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | हनुमान जयंती पर हुए बवाल के बाद दहशत का माहौल, स्कूल बंद रखने के निर्देश

police

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। हनुमान जयंती के दिन भगवानपुर क्षेत्र में हुए बवाल के बाद अभी भी क्षेत्र में तनाव का माहौल है। हालात यह है कि अब सबसे के शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। सोमवार को क्षेत्र के दो गांव के पांच स्कूलों पर ताले लटके रहे।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। हनुमान जयंती के दिन भगवानपुर क्षेत्र में हुए बवाल के बाद अभी भी क्षेत्र में तनाव का माहौल है। हालात यह है कि अब सबसे के शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। सोमवार को क्षेत्र के दो गांव के पांच स्कूलों पर ताले लटके रहे।

विभाग की ओर से बवाल के मद्देनजर जारी आदेशों के अनुसार मंगलवार को भी ये सभी विद्यालय बंद रहेंगे। भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की रात हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घरों पर ताले लटके हुए हैं और उनके भीतर पशु भी भूखे प्यासे हैं।

वहीं डर और दहशत का असर स्कूलों पर भी पड़ा है। बवाल की आशंका के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने पांच स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम भगवानपुर ब्रिजेश कुमार तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को डाडा जलालपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, डाडा पट्टी गांव के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय एवं फरकपुर के प्राथमिक विद्यालय मंगलवार को भी बंद रहेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे