उत्तराखंड | माता-पिता ने बेटे-बहु पर कर दिया केस, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | माता-पिता ने बेटे-बहु पर कर दिया केस, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Court

हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। धर्मनगरी में एक वृद्ध माता-पिता ने पोता-पोती का सुख ना देने पर अपने बेटे और बहू पर कोर्ट में केस कर दिया है।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। धर्मनगरी में एक वृद्ध माता-पिता ने पोता-पोती का सुख ना देने पर अपने बेटे और बहू पर कोर्ट में केस कर दिया है।

न्यूज 18 हिंदी की ख़बर के अनुसार बुजुर्ग दंपति के वकील अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संजीव रंजन प्रसाद बीएचईएल में अधिकारी पद पर कार्यरत थे। रिटायरमेंट के बाद वे अपनी पत्नी साधना प्रसाद के साथ एक हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं।

दंपति ने अपने इकलौते बेटे श्रेय सागर की शादी साल 2016 में नोएडा की शुभांगी सिन्हा से की थी। श्रेय सागर पायलट है, जबकि उसकी पत्नी शुभांगी भी नोएडा में जॉब करती हैं। बुजुर्ग दंपत्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शादी के 6 साल बाद भी उनका बेटा और बहू संतान पैदा नहीं कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी मानसिक वेदना से गुजरना पड़ रहा है।

हरिद्वार के इस दंपति ने अपने बेटे की परवरिश में खर्च हुए करीब 5 करोड़ रुपये बहू और बेटे से वापस दिलाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि बेटे को इतना काबिल बनाने के बाद भी अगर उन्हें बुढ़ापे के दिनों में अकेले जीवन गुजारना पड़ रहा है तो ये उनके साथ प्रताड़ना के समान है। बुजुर्ग दंपति की प्रार्थना पत्र पर कोर्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे