उत्तराखंड | इस विधायक को विधानसभा से मिला नोटिस, दल-बदल कानून के उल्लंघन का है आरोप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | इस विधायक को विधानसभा से मिला नोटिस, दल-बदल कानून के उल्लंघन का है आरोप

Breaking News

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। विधानसभा ने खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को दल-बदल कानून के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जिसमें उन्हें जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। विधानसभा ने खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को दल-बदल कानून के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जिसमें उन्हें जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया।

आपको बता दें कि बीते 26 मई 2022 को हरिद्वार जिले के पनियाला निवासी रविंद्र सिंह ने विधानसभा को याचिका दी थी कि खानपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश कुमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें जीत हासिल कर विधायक चुने गए।

विधायक पर आरोप है कि विधायक उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, जो दल-बदल कानून का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद किसी भी दल में शामिल नहीं हो सकते हैं। रविंद्र सिंह की याचिका पर विधानसभा ने विधायक उमेश कुमार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विधानसभा सचिव हेमचंद्र पंत ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं इस मामले पर विधायक उमेश कुमार का कहना है कि यह पुराना मामला है। विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नोटिस मिला था, जिसका जवाब देने के लिए विधानसभा से समय मांगा गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे