उत्तराखंड | ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत, मचा हड़कंप

हरिद्वार से दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां हरकी पैड़ी से चंद कदम की दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां हरकी पैड़ी से चंद कदम की दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि रविवार देर रात करीब सवा ग्यारह बजे हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी को एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंचने पर काली माता मंदिर भीमगोडा के पास रेलवे लाइन पर करीब 25-30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा।
पुलिस वापस लौटी थी कि रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना फिर से मिली जहां से पूर्व में युवक का शव बरामद हुआ था, उससे चंद कदम की दूरी पर ही दूसरा शव भी मिला। बताया कि मृतक की उम्र 30-35 वर्ष के बीच रही होगी। माना जा रहा है कि मृतक आपस में दोस्त हैं। मृतकों की पहचान के प्रयास कर रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे