उत्तराखंड - यहां गैस सिलिंडर फटने से मची अफरा-तफरी, 4 लोग गंभीर घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड - यहां गैस सिलिंडर फटने से मची अफरा-तफरी, 4 लोग गंभीर घायल

FIRE


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आ है। यहां कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में मंगलवार रात एक ढाबे के कमरे में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई।  इस घटना में कमरे में सो रहे चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गैस प्लांट चौकी में बैरियर नंबर 6 के पास स्थित प्रमिला गेस्ट हाउस गढ़वाली ढाबे के कर्मचारी रोज की तरह रात में काम पूरा कर ढाबे के पीछे कमरे में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि पास में कुछ गैस सिलिंडर भी रखे हुए थे। रात में अचानक किसी कर्मचारी ने शायद बीड़ी या सिगरेट पी, जिससे कमरे में रखे गैस सिलेंडर से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली और सिलेंडर धमाके के साथ फट गया

इस दुर्घटना में चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने तत्काल गैस प्लांट पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद 108 को भी मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है,।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे