उत्तराखंड- यहां नाले में महिला का शव मिलने से हड़कंप, पीठ पर रखा हुआ था रेत से भरा कट्टा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड- यहां नाले में महिला का शव मिलने से हड़कंप, पीठ पर रखा हुआ था रेत से भरा कट्टा

Dead Body


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)  हरिद्वार से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गैस प्लांट चौकी के पास एक नाले में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक गैस प्लांट के पास पुलिसकर्मियों के आवास पीछे मंगलवार दोपहर करीब दो बजे  राहगीरों ने नाले में शव पड़ा देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बाहर निकलवाया तो वह महिला का निकला सलवार सूट पहने महिला के शव को उल्टा कर नाले में डाला गया था। वहीं, शव नाले में ऊपर ना आए इसके लिए अपराधियों ने उसकी कमर पर एक रेत से भरा कट्टा भी रखा हुआ था । पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

 

 महिला की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी इसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे