उत्तराखंड से बड़ी खबर- यहां प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या, इलाके में हडकंप

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में रविवार की देर रात प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की उसी के परिचितों ने ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। अमरदीप पूर्व में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात लगभग 11:00 बजे हरिद्वार के जगजीतपुर में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर व अधिवक्ता अमरदीप चौधरी को प्रॉपर्टी के कारोबार में उसके साझेदार राजकुमार मलिक ने फोन कर घर बुलाया था।
इसके बाद अमरदीप राजकुमार मलिक के आवास पर पहुंचे। जहां पर मौजूद राजकुमार मलिक और उसके दो पुत्र मोनू मलिक, हर्षदीप से बातचीत के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राजकुमार मालिक के पुत्र ने अमरदीप चौधरी के पहले कमर में फिर सिर पर सटाकर गोली मार दी। इस दौरान अमरजीत के भाई बादल पर भी फायरिंग की गई और उसके साथी सोनू राठी के भी गोली लग गई। क्षेत्र में गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लहूलुहान हालत में अमरदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची और मामले की गहनता से तफ्तीश की। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे